नांदेड :- नांदेड लोकसभा चुनाव के तहत केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक दिनेश कुमार जांगिड़ द्वारा देर रात को नांदेड शहर, भोकर, मालेगांव, कसारखेड़ा आदि जगहों पर तैनात स्थैतिक निगरानी दलों का अचानक दौरा किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
डॉ. जांगिड़ ने विभिन्न नाकों पर तैनात विभिन्न उड़ान दोस्तों एवं भरारी पद को का भी निरीक्षण किया. नांदेड लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न नको एवं अलग-अलग एजेंसियों द्वारा अब तक भारी मात्रा में नगद राशि, सोना, चांदी, शराब, मादक पदार्थ एवं अन्य वस्तुएं जप्त की जा चुकी है. जांगिड द्वारा समय-समय पर इस तरह के अचानक निरीक्षण के कारण चुनाव खर्च से जुड़ी समस्त नाकों की विभिन्न टीम एवं सभी कार्मिक एकदम सचेत होकर कार्य कर रहे हैं. नांदेड लोकसभा क्षेत्र में कुल 25 स्थैतिक निगरानी केंद्र है. जो 24 घंटे विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच कर किसी भी प्रकार के गैर कानूनी नगद शराब मादक पदार्थ आदि के आवागमन को रोकते हैं. इसी प्रकार कुल 60 उड़न दस्ते भी तैनात है जो आचार संहिता के किसी भी प्रकार के उल्लंघन की निगरानी के साथ-साथ चुनाव खर्च एवं नगद और अन्य सामग्री के गैर कानूनी आवागमन पर निगरानी रखते हैं.