जयपूर(प्रतिनिधी)-अखील भारत वर्षीय श्री.खाण्डल विप्र महासभा के युवा संघटन में युवा कार्याध्यक्षपद पर हिंगोली कें पत्रकार कन्हैया सत्यनारायण खंडेलवाल और नांदेड कें ऍड.निखील कैलास खंडेलवाल की नियुक्ती युवा संघटन के अखील भारतीय उपाध्यक्ष पद पर हुई।
अखील भारत वर्षीय खांडल विप्र महासभा कें नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहनलाल बोचीवाल का आज जयपूर राजस्थान कें झारखंड पॅलेस में शपथविधी समारोह संपन्न हुवा। शपथविधी समारोह पुर्ण होणे के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल बोचीवालने पुरे भारत वर्ष में खंडेलवाल समाज संघटन के लिये मेहनत लेनेवाले कही लोगोंको नामांकित किया।
हिंगोली कें पत्रकार कन्हैया सत्यनारायण खंडेलवाल (बढाढरा) की नियुक्ती अखील भारत वर्षीय श्री खाण्डल विप्र महासभा कें युवा संघटन कार्याध्यक्षपद पर की। इस नियुक्ती पत्रपर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल बोचीवाल तथा युवा संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम चोटिया इन्होंने स्वाक्षरी कि है ।
युवा संघटन के अखील भारत वर्षीय उपाध्यक्ष पद पर नांदेड कें ऍड.निखील कैलास शर्मा (झिकनाडीया) की नियुक्ती की। किसी कारण वश ऍड.निखील खंडेलवाल समारोह में न जा सके। उनकी अखील भारत वर्षीय युवा संघटन के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ती को कई लोगोंने बधाई दे कर सन्मानीत किया ।
नांदेड मुख्य खंडेलवाल समाज की और सें घनशाम बोचीवाल(धर्माबाद), नंदकिशोर बोचीवाल, नंदलाल शर्मा (पिपलवा), रामप्रसाद चोटीया(खंडेलवाल), नरसिंहराज शर्मा (राजू सेवदा), विजय झिकनाडीया, अनुलाल पिपलवा, द्वारकादास माटोलीया, विजय सेवदा, गोपीकिशन पिपलवा, ऍड.दिपकजी बढाढरा(शर्मा), जितेंद्र माटोलीया, ऍड.संजय खंडेलवाल (बोचीवाल), शिवप्रसाद डिडवाणीया, शैलेश झिकनाडीया, निहाल झिकनाडीया, कैलास काछवाल, नरेंद्र रुथळा, उमेश परवाल, धीरज बढाढरा (शर्मा), अशोक झुनझुनोदीया, निलेश झिकनाडीया,अक्षय खंडेलवाल, डॉ.दिपेश शर्मा(माटोलिया), पियुश शर्मा, अर्जुन खंडेलवाल, सागर शर्मा, शैलश रिणवा, महेंद्र पिपलवा, आकाश झिकनाडीया, आशुतोष सेवदा, आशुतोष चोटीया, सफल चोटीया, कुणाल उर्फ बाबा गोपीकिशन शर्मा (पिपलवा), मंथन बढाढरा(शर्मा), निरज झिकनाडीया, आरुश झिकनाडीया, अंशुमन झिकनाडीया, अनिश झिकनाडीया, देवांग झिकनाडीया इन सबने पत्रकार कन्हैया खंडेलवाल आणि ऍड.निखील खंडेलवाल दोनों का अभिनंदन किया है ।
महाराष्ट्र तथा नांदेड जिले में पहिलीबार अखील भारत वर्षीय खाण्डल विप्र महासभा की और सें ऍड.निखील कैलास शर्मा इनकी नियुक्ती हुई। अपनी नियुक्ती के बाद ऍड. निखील खंडेलवालने खंडेलवाल समाज सें यह वादा किया है की, समाज की उन्नती के लिये मेरी और से मै कोई भी कसर नहीं छोडूगां। हिंदुस्थान में खंडेलवाल समाज का नाम उंचे से उंचा कैसे ले जाऊं इसके लिये प्रयत्न करूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलालजी बोचीवालने मेरी नियुक्ती कि है मै उनका आभारी हु। उन्होेंने मुझपर दिखाया हुवा विश्र्वास में पुर्ण करने की कोशीश करते हुये मुझे कोई भी बलीदान देना पडे तो में कभी भी भयभित नहीं हुंगा।
वास्तव न्युज लाईव्ह की तरफ सें भी वास्तव न्युज लाईव्ह के संपादक कंथक सुर्यतळ, ऍड.निखील खंडेलवाल के मित्र राहुल सोनसळे, बाली कांबळे, राहुल घोडजकर, कुंदन सुर्यतळ इन सभी कि और सें ऍड.निखील खंडेलवाल को मिले हुये पद को ओ न्याय दे इस कारण की शुभकामनायें ।