नागपूर-साथ संगत जी 29 दिसंबर 2022 को नागपुर के अंदर अधिवेशन में महाराष्ट्र सिखलिकर संघटना और नांदेड के विधायक बालाजी कल्याणकर के नेतृत्व में सिखलीकर समाज की मुख्य समस्याओं को लेकर भव्य मोर्चा निकाला गया उस मोर्चे में महाराष्ट्र के सभी माता-बहने और भाइयोने अपने हक्क के लिए आवाज उठाई।
दि.30 दिसंबर2022को नागपूर विधान भवन मे विधायक बालजी कल्याणकरने और महाराष्ट्र सिखलिकर संघटना के प्रतिनिधी मंडल ने मिलकर महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिलकर सिखलिकर समाज के मुख्य समस्याओं के बारे में समझाया बताया। मुख्यमंत्रीने आश्वासन दिया है । हम जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे और सिखलीकर समाज के साथ न्याय करेंगे